लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य सरकार के मंत्रियों के द्वारा किये गए वादे के अनुसार अब राज्य में बड़ी संख्या में वैकंसी भी आने वाली है। इसको लेकर राज्य सरकार ने कवायद तेज कर दी है और सभी विभागों से रिक्तियों की संख्या की मांग की है। सामान्य प्रशासन विभाग की मांग पर राज्य की 45 विभागों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में करीब पांच लाख पद खाली है जिसकी वैकंसी जल्दी ही आने वाली है।
बिहार में सबसे अधिक पद शिक्षा विभाग में खाली है जबकि दूसरे नंबर पर स्वास्थ्य विभाग में। राज्य में कुल 4 लाख 72 हजार 976 पद अभी रिक्त है जिसमें शिक्षा विभाग में करीब दो लाख 17 हजार 591 पद रिक्त है जबकि स्वास्थ्य विभाग में 65734 और गृह विभाग में 41414 पद।
इसके साथ ही ग्रामीण विकास विभाग, नगर विकास आवास विभाग, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, वाणिज्य कर विभाग, भवन निर्माण विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय, पंचायती राज विभाग समेत कुल 45 विभागों में करीब 5 लाख रिक्तियां है। अभी कुछ विभागों के आंकड़े प्राप्त नहीं हुए हैं जिसे जल्दी ही अपडेट किया जाएगा।