HomeRegionalBiharSSB पटना में पुलिस स्मृति दिवस का हुआ आयोजन, शहीदों को किया...

SSB पटना में पुलिस स्मृति दिवस का हुआ आयोजन, शहीदों को किया गया श्रद्धांजलि अर्पित

सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, पटना में पुलिस स्मृति दिवस का हुआ आयोजन। महानिरीक्षक नैयर हसनैन  खान के सहित अधिकारियों एवं बलकर्मियों ने शहीदों  को दी श्रद्धांजलि।
सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल, पटना में सोमवार(21 अक्टूबर 2024) को पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। पिछले एक वर्ष के दौरान (01 सितम्बर 2023 से 31 अगस्त 2024 तक) अपनी ड्यूटी को सत्यनिष्ठा के साथ निभाते हुए देश के विभिन्न हिस्सों में तैनात कुल 213 पुलिसकर्मियों ने देश की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान देते हुए शहादत दी, जिसमें सशस्त्र सीमा बल के दो  बलकर्मी भी अपने कर्तव्य निष्पादन के दौरान शहीद हुए।
पुलिस स्मृति दिवस समारोह का आयोजन नैयर हसनैन खान, भा पु से, महानिरीक्षक, सशस्त्र सीमा बल सीमांत पटना के नेतृत्त्व में सुबह कर्पूरी ठाकुर सदन, पटना में किया गया, जिसमें स्मृति परेड एवं बैंड दस्तें के द्वारा शहीदों को सम्मान में सलामी दी गयी एवं दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर कुमार चन्द्र विक्रम (उप-महानिरीक्षक), के रंजीत (उप-महानिरीक्षक), डॉ एस के मंडल (मुख्य पशु चिकित्सा पदाधिकारी),  अशोक सजवाण (कमांडेंट),  सुब्रतो साहा राय (कमांडेंट/संचार),  कुमार राजीव रंजन (द्वितीय कमान अधिकारी) एवं अन्य अधिकारी गण व बलकर्मी  उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments