सारण। सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र में तरैया बाजार से पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार युवक तरैया गांव निवासी शिलानाथ साह का पुत्र कुंदन कुमार बताया गया है।
मामले में पुलिस ने बताया कि हर्ष फायरिंग और अवैध हथियार के विरुद्ध सारण पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में तरैया पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक अवैध हथियार के साथ तरैया खदरा नदी पुल पर किसी व्यक्ति के आने का इंतजार कर रहा है।
सूचना सत्यापन के बाद पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची कि पुलिस को देखते ही युवक भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस ने खदेड़कर दबोच लिया। जब पुलिस ने उक्त युवक की तलाशी ली तो उसके पास से अवैध देशी कट्टा बरामद किया।
पुलिस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत तरैया थाने में कांड संख्या 277/24 दर्ज कर आगे की जांच और कार्रवाई में जुट गई है। वहीं पुलिस गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में छपरा भेज दिया हैं।