छपरा। आनंद पुष्कर पूर्व प्रत्याशी सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र* ने सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों के विद्यालय एलाटमेंट हेतु विशिष्ट शिक्षक नियमावली में अपेक्षित आंशिक संशोधन को अति आवश्यक कहा है। मानवीय आधार पर विभाग द्वारा विशेष जरुरतमंद विशिष्ट शिक्षकों को च्वाइस बेस्ड जिला व विद्यालय एलाटमेंट* करना उनके साथ नैसर्गिक न्याय होगा।
उन्होंने मांग की है कि विकलांग, पति-पत्नी का समान विभाग , सैन्य कर्मियों के पति – पत्नी के बहाल शिक्षक/शिक्षिका , बीमार आश्रितों की देखभाल जैसे अन्य अति आवश्यक आधारों पर जरुरतमंद सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों को च्वाइस बेस्ड जिला व विद्यालय एलाटमेंट किए जाएं*, ताकि निर्विघ्नता व सुगमतापूर्वक विद्यालयों में वे अपना शत-प्रतिशत योगदान दे सकें, जिससे राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।
श्री पुष्कर ने जरुरतमंद शिक्षकों की इस जायज मांग को राज्य के शिक्षा मंत्री के संज्ञान में लाने का काम किया है। वर्तमान लोक कल्याणकारी सरकार को मानवीय आधार पर उपरोक्त जरुरतमंद शिक्षकों के नैसर्गिक न्याय हित में अविलंब समुचित व न्यायोचित कदम उठाने आवश्यकता है।