तरैया पैक्स अध्यक्ष पद पर निवर्तमान अध्यक्ष राहुल सिंह ने किया अपना नामांकन, उमरा जनसैलाब। पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए 18 और सदस्य पद के लिए 67 उमीदवारों ने किया अपना नामांकन।
प्रखण्ड के तरहों पंचायत में पैक्स अध्यक्ष और प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के चुनाव को लेकर नामांकन की प्रकिया प्रारंभ हो चुकी हैं। प्रथम दिन तरैया पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद पर निवर्तमान अध्यक्ष प्रत्यूष प्रकाश उर्फ राहुल सिंह अपने सैकड़ो समर्थको के साथ तरैया प्रखंड कार्यालय पहुंचकर अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उपस्थित समर्थकों ने उन्हें फूल-माला पहनाकर बधाई और शुभकामनाएं दी। मौके पर जिला पार्षद हरिशंकर सिंह उर्फ हरि सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मौजूद थे। वही भागवतपुर पंचायत से पूर्व मुखिया किशोर कुमार बबुआ ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।
वहीं पैक्स अध्यक्ष व प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों की होने वाली चुनावी प्रक्रिया के तहत सोमवार को विभिन्न पंचायतों से अध्यक्ष और प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्यों के उम्मीदवारों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। प्रखण्ड निर्वाचन पदाधिकारी सह तरैया बीडीओं विभु विवेक ने बताया कि प्रथम दिन सोमवार को विभिन्न पंचायतों से अध्यक्ष पद के लिए कुल 18 उम्मीदवार व प्रबंध कार्यकारिणी समिति सदस्य पद के लिए 67 उम्मीदवारों ने अपना नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। उन्होंने बताया कि नामांकन प्रकिया 11 से 13 नवम्बर तक चलेगी। मौके पर सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ज्ञान रंजन, मनरेगा पीओ वजीउल्लाह खां, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी काजल तिवारी, कृषि सलाहकार चितरंजन पाठक, समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।