21 मई 2024। छपरा में लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद भिखारी ठाकुर चौक के समीप तेलपा में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में हुई फायरिंग में जहाँ एक युवक की मौत हो गयी। वहीं एक जख्मी को छपरा सदर अस्पताल से रेफर कर दिया गया है जबकि एक का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना को चुनावी रंजिश से जोड़ कर देखा जा रहा है। बताते चलें कि कल मतदान के दौरान यहाँ एक प्रत्याशी की उपस्थिति में भी झड़प हुई थी जिसे प्रशासन ने बड़ी मशक़्क़त से कल शांत करा दिया था।
आज सुबह एक गुट के लोगों ने कुछ लोगों को गोली मार दी जिससे एक युवक की मौत हो गया जबकि दो अन्य जख्मी हो गए।
मौके पर डीएम अमन समीर और एसपी डॉ० गौरव मंगला सुरक्षाबल के साथ मौजूद हैं। पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दिल हो गया, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। प्रशासन ने ऐहतियातन इंटरनेट सेवा बाधित करने की अनुशंसा की है। मामले में एसपी डॉ० गौरव मंगला ने कहा कि कल एक प्रत्याशी की मौजूदगी में बूथ पर समर्थकों के बीच झड़प हुई थी जिसके बाद यह घटना हुई है। उन्होने कहा कि प्रशासन दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेगी। डीएम एसपी ने लोगों से शांति की अपील की है।
घटना के बाद तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
बाईट- डॉ0 गौरव मंगला, एसपी छपरा