बेंगलुरु की एक विशेष अदालत ने भाजपा नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ नाबालिग लड़की के कथित यौन उत्पीड़न से संबंधित पॉक्सो मामले गैर-जमानती वारंट जारी किया है।
ख़बरों के मुताबिक फास्ट ट्रैक कोर्ट ने अभियोजन पक्ष की इस दलील पर विचार करते हुए वारंट जारी किया है कि येदियुरप्पा पावरफुल व्यक्ति हैं और इस समय वह दूसरे राज्य में हैं। अभियोजन पक्ष ने अदालत को यह भी दलील दी है कि समन नोटिस जारी किए जाने के बाद भी येदियुरप्पा जांच के लिए उपस्थित नहीं हुए।
इधर ख़बर है कि येदियुरप्पा ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है जिस पर सुनवाई होनी है।
ख़बर है कि आदेश के बाद कर्नाटक पुलिस पॉक्सो मामले के सिलसिले में येदियुरप्पा को गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है।