HomeNationalतीसरी बार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बने अजीत डोभाल, केंद्र सरकार ने दिया...

तीसरी बार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बने अजीत डोभाल, केंद्र सरकार ने दिया एक्सटेंशन

अजीत डोभाल को केंद्र सरकार ने एक बार फिर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त कर दिया है ये उनका तीसरा कार्यकाल होगा। बताते चलें कि अजीत डोभाल को साल 2014 में नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर बनाया गया फिर साल 2019 में भी उनके कार्यकाल को बरकरार रखा गया। इधर पीके मिश्रा को पुनः प्रधानमंत्री मोदी का प्रधान सचिव बनाया गया है।

नई दिल्ली 13 जून 2024। अजीत डोभाल को केंद्र सरकार ने एक बार फिर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त कर दिया है ये उनका तीसरा कार्यकाल होगा। बताते चलें कि अजीत डोभाल को साल 2014 में नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर बनाया गया फिर साल 2019 में भी उनके कार्यकाल को बरकरार रखा गया। इधर पीके मिश्रा को पुनः प्रधानमंत्री मोदी का प्रधान सचिव बनाया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल समेत अन्य अधिकारियों के साथ जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुई आतंकी घटनाओं को लेकर हाई लेवल बैठक की जिसमें पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त एक्शन के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब हो कि बीते 4 दिनों में घाटी के रियासी, कठुआ और डोडा जिले में आतंकी हमला हुआ है जिसमें 9 लोगों और सुरक्षाबल के एक जवान की भी जान गंवानी पड़ी। ऐसी स्थिति में अजित डोभाल को लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और पीके मिश्रा को प्रधानमंत्री मोदी के प्रधान सचिव के पद की जिम्मेदारी दी गयी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments