HomePoliticsसंगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत कर छह महीने में 100 उम्मीदवारों...

संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत कर छह महीने में 100 उम्मीदवारों के नाम घोषित करेगी राकांपा (शरद पवार) – राजीव झा

बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदचन्द्र पवार की राज्य कार्यकारिणी की बैठक आज दिनांक 20 जुलाई को सम्पन्न हुई। बैठक में राज्य भर से आये सभी 38 जिलों के जिलाध्यक्ष और प्रदेश कार्य समिति के सदस्य उपस्थित हुए। 

पटना 20 जुलाई 2024। बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदचन्द्र पवार की राज्य कार्यकारिणी की बैठक आज दिनांक 20 जुलाई को सम्पन्न हुई। बैठक में राज्य भर से आये सभी 38 जिलों के जिलाध्यक्ष और प्रदेश कार्य समिति के सदस्य उपस्थित हुए।

बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह-प्रशासन पदाधिकारी माननीय राजीव झा जी उपस्थित हुए। बैठक में सभी साथियों से विचार विमर्श करने के उपरान्त सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगले तीन महिने तक पार्टी लगातार प्रदेश भर में संघर्ष कार्यक्रम आयोजित कर संगठन को पंचायत स्तर तक मजबूत करेगी ।

फिर अगले तीन महिने तक पार्टी जनता के मुद्दो बेरोजगारी, महंगाई, किसानों के फसल क्षतिपूर्ति, भ्रष्टाचार, राज्य सरकार की कुनीति, विकास योजनाओं में ठकेदार, इंजिनियर, प्रशासनिक पदाधिकारी की मिली भगत इत्यादि पर सड़क से सदन तक धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम अभियान रूप में आयोजित करेगी। उसके बाद अगले छः महिने में पार्टी कम से कम एक सौ सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित करेगी ।

बैठक में सभी साथियों ने एक स्वर में अपने आदरणीय नेता माननीय शरदपवार साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा माननीय सुप्रिया सुले ताई कार्यकारी अध्यक्ष एवं माननीय राजीव झा, राष्ट्रीय महासचिव सह-प्रशासन प्रभारी के नेतृत्व में अपनी आस्था व्यक्त की, और यह साबित हो गया कि पिछले दिनों पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी छोड़ी तो उसके साथ पार्टी के एक भी कार्यकर्ता साथ नहीं गया ।

बैठक को सम्बोधित करने वालों में मुख्य रूप से श्री कुमार ज्ञानेंद्र, प्रो० प्रवेज आलम, संजय चौधरी, कन्हैया कुमार दास, ज्ञान प्रकाश पटेल, जितेन्द्र सिंह, संजीत सिंह, सुनिल कुमार सिंह, इन्द्रदेव दास, मो० समीम अख्तर, संजय केसरी, दिनेश मण्डल, विनोद पासवान, मनोज जैसवाल, ई० चन्द्रशेखर सिंह, राम जनम मुखिया, सुभाष चन्द्रा, जमशेद अंसारी इत्यादि दर्जनों वक्ता ने सम्बोधित किया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments