पंकज त्रिपाठी और अली फजल की मोस्ट अवेटेड पॉपुलर क्राईम सीरीज मिर्जापुर के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है, सीरीज के नए सीजन की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है मिर्जापुर- 3 5 जुलाई से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी। इस बार इस सीरिज में 10 एपिसोड होंगे।
प्राइम वीडियोज ने सिरिज का पोस्टर शेयर कर रीलिज डेट एनाऊंस कर दिए हैं। तो हो जाईए तैयार और डेट नोट कर लीजिए 5 जुलाई, अमेजन प्राइम पर। अमेजॉन प्राईम द्वारा जारी इस पोस्टर में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, रसिका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी, विजय वर्मा जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं।