प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल यानी रविवार (9 जून 2024) को शाम 7:15 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। भव्य शपथ ग्रहण की तैयारयां शुरू कर दी गई है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु नरेंद्र मोदी को इस दौरान पद की गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ राष्ट्रपति भवन में लेंगे। अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत से पहले यानी शपथग्रहण से पहले राजघाट जाएंगे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे। उसके बाद ही वे राष्ट्रपति भवन जाकर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। पीएम मोदी ने अपने पहले दो शपथग्रहण से पहले भी राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया, उसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति भवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। उन्हें राष्ट्रपति ने सरकार बनाने का न्यौता भी दिया था।
18वीं लोकसभा का पहला सत्र 15 जून के आसपास शुरू होने की संभावना है। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है कि नए सांसदों के शपथग्रहण के साथ ही लोकसभा का पहला सत्र शुरू होगा। इसी सत्र में नए लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव भी होगा। पीएम मोदी अपने मंत्रिमंडल से दोनों सदनों का परिचय भी कराएंगे और 22 जून तक सत्र की समाप्ति होगी। हालांकि संसद सत्र की पक्की तारीख मंत्रिपरिषद ही तय करेगा।