आज नवनिर्वाचित एनडीए सरकार में प्रधानमंत्री के रूप नरेंद्र मोदी तीसरी बार शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण से पहले मोदी अहले सुबह राजघाट पहुंचे जहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया और उनकी समाधि का परिक्रमा किया। राजघाट में मोदी करीब 10 मिनट रुके और फिर पहुंचे सदैव अटल जहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया। सदैव अटल में भी मोदी करीब 10 मिनट रुके और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि का परिक्रमा किया। सदैव अटल में करीब 10 मिनट रुकने के बाद मोदी सीधे इंडिया गेट स्थित वॉर मेमोरियल पहुंचे जहां उन्होंने शहीद सैनिकों को नमन किया।
प्रधानमंत्री अब दिन भर अपनी राजनीतिक चहलकदमी में व्यस्त रहेंगे और शाम में करीब 7 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण करेंगे। बता दें कि संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद मोदी ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर उन्हें समर्थन पत्र सौंपा और फिर आज शाम करीब 7 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण में सात पडोसी देशों के राष्ट्राध्यक्ष समेत करीब हजारों की संख्या में लोग इस शपथग्रहण के साक्षी बनेंगे।