सारण 15 जुलाई 2024। सारण के तरैया प्रखंड के रामबाग स्थित ब्रिम्स हॉस्पिटल में ब्रिम्स फाउंडेशन द्वारा मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 200 मरीजों का मुफ्त इलाज और ईसीजी एवं शुगर का जांच किया गया।
कैम्प में मुख्य रूप से चिकित्सक डॉ ज़ाहिद हुसैन (हड्डी नस एवं रीढ़ रोग विशेषज्ञ), डॉ आमिल शकूर (हृदय, मधुमेह, एवं छाती रोग विशेषज्ञ), डॉ रसीद सिद्दीकी (गैस्ट्रो एवं पेट, आँत रोग विशेषज्ञ), डॉ श्रीमती उषा राय, एएनएम धर्मशीला कुमारी इत्यादि ने मरीजों का इलाज किया।
ब्रिम्स हॉस्पिटल एवं ब्रिम्स फाउंडेशन के निदेशक डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि डॉ ज़ाहिद हुसैन का ओपीडी प्रतिदिन रहेगा। डॉ आमिल शकूर का ओपीडी प्रत्येक रविवार को और डॉ रशीद सिद्दीकी का ओपीडी प्रत्येक गुरुवार को रहेगा। डॉ श्रीमती उषा राय का ओपीडी प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को रहेगा। इस मेगा कैम्प से लोगो मे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता होगा। आज से लोग ब्रिम्स गोल्ड फैमिली कार्ड बनवा सकेंगे। इस कार्ड में अपने परिवार के छः सदस्यों का संयोजन कर सकते है। इस कार्ड के माध्यम से पूरे परिवार का मुफ्त ओपीडी मिलेगा। सभी दवाओं पर 15% का छुट, सभी जाँच पर 20% का छूट और सभी मेडिकल सेवाओं पर 10% का छूट मिलेगा।
मौके पर जिला पार्षद हरिशंकर सिंह, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू, समाजसेवी ओमप्रकाश सिंह, मुखिया प्रतिनिधि वीर बहादुर राय, पैक्स अध्यक्ष मनोज राय, पूर्व प्रमुख धर्मेंद्र राय, शैलेश यादव, समेत अन्य लोग उपस्थित थे।