छपरा 13 जून 2024। जयप्रकाश विश्वविद्यालय में कई नए प्रोफेशनल और रोजगारपरक पाठ्यक्रम प्रारंभ करने के लिए विद्वत परिषद की सहमति मिल गई है। गुरुवार, 13 जून को आहूत विद्वत परिषद की बैठक में इन नए प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों को प्रारंभ करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया है। इन पाठ्यक्रमों के प्रारंभ होने से क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को जॉब मार्केट की मांग के अनुसार पाठ्यक्रमों की पढ़ाई करने का बड़ा अवसर प्राप्त होगा। खास बात यह है कि इन पाठ्यक्रमों की शुरुआत भी इसी शैक्षणिक सत्र से प्रारंभ होने की पूरी संभावना है।
विद्वत परिषद की बैठक में जिन पाठ्यक्रमों को प्रारंभ करने की सहमति दी गई उनमें लगभग ढाई दर्जन स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रम तथा 10 सर्टिफिकेट स्तर के पाठ्यक्रम शामिल हैं। जिन नए पाठ्यक्रमों को प्रारंभ करने की सहमति दी गई है उनमें ‘मास्टर ऑफ हिन्दूज स्टडीज एंड स्पिरिचुअल साइंसेज’, ‘मास्टर इन नैनो टेक्नोलॉजी’, ‘मास्टर इन इंडियन नॉलेज सिस्टम’, ‘मास्टर इन हेरिटेज एंड टूरिज्म’, ‘मास्टर इन बायोटेक्नोलॉजी’, ‘ मास्टर इन माइक्रोबायोलॉजी’, ‘मास्टर इन फॉरेंसिक साइंसेज’ तथा ‘मास्टर इन फूड एंड न्यूट्रिशन’ सहित कई प्रोफेशनल पाठ्यक्रम शामिल हैं।
इनके अतिरिक्त सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में ‘सर्टिफिकेट कोर्स इन इंडियन नॉलेज सिस्टम’, ‘सर्टिफिकेट कोर्स इन योगा’, ‘सर्टिफिकेट कोर्स इन कर्मकांड एंड हिन्दू स्टडीज’, ‘सर्टिफिकेट कोर्स इन ह्यूमन राइट्स’ आदि रोजगारपरक पाठ्यक्रम शामिल हैं।
बैठक में कुलसचिव प्रो रणजीत कुमार, कई स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष व प्राचार्य सहित विद्वत परिषद के अन्य सदस्य उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव ने किया।