HomeCrimeआधार लिंकिंग की आड़ में बड़ा साइबर ठगी रैकेट बेनकाब, सारण पुलिस...

आधार लिंकिंग की आड़ में बड़ा साइबर ठगी रैकेट बेनकाब, सारण पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

छपरा। आधार कार्ड एवं मोबाइल लिंकिंग के नाम पर आम नागरिकों से ठगी करने वाले एक संगठित साइबर अपराध नेटवर्क का सारण पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस मामले में साइबर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य संलिप्त अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 12 दिसंबर 2025 को एक लिखित आवेदन के आधार पर साइबर थाना कांड संख्या 440/25 दर्ज किया गया। वादी सुरेन्द्र भारती ने अपने आवेदन में बताया कि वे चंदन इंटरप्राइजेज, चैनपुर (सिवान) में आधार कार्ड से मोबाइल लिंक कराने गए थे। वहां उनसे पांचों उंगलियों का बायोमेट्रिक निशान लिया गया, जिसके कुछ ही समय बाद उनके बैंक खाते से ₹30,000 की अवैध निकासी कर ली गई।

मामले के तकनीकी अनुसंधान के दौरान प्राथमिक अभियुक्त चंदन कुमार दूबे को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से बरामद मोबाइल फोन एवं लैपटॉप की जांच में कई महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले। अनुसंधान में यह खुलासा हुआ कि अभियुक्त अपने सहयोगी अंकित कुमार प्रसाद के साथ मिलकर सरकार द्वारा निर्धारित आधिकारिक पोर्टल का उपयोग न कर, फर्जी लिंक के माध्यम से आधार-मोबाइल लिंकिंग करता था। इसके बाद अन्य सहयोगियों की मदद से पीड़ितों के खातों से अवैध रूप से धनराशि निकाल ली जाती थी।

तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दूसरे अभियुक्त अंकित कुमार प्रसाद को गया से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, इस गिरोह का नेटवर्क अन्य जिलों तक फैला हो सकता है, जिसकी गहन जांच की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:

  1. चंदन कुमार दूबे, पिता– विद्या प्रसाद, निवासी– कटोखर, थाना– मांझी, जिला– सारण।
  2. अंकित कुमार प्रसाद, पिता– ओमप्रकाश दुबे, निवासी– नोनिया टोली, थाना– सिसवन, जिला– सिवान।

जप्त सामान:

  • लैपटॉप – 02
  • मोबाइल फोन – 03
  • हार्ड डिस्क – 01

पुलिस टीम:
इस कार्रवाई में साइबर थाना के थानाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल रहे।

सारण पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि आधार-मोबाइल लिंकिंग या किसी भी प्रकार की बायोमेट्रिक प्रक्रिया केवल सरकारी या अधिकृत केंद्रों पर ही कराएं। किसी भी संदिग्ध लिंक, कॉल या व्यक्ति से सतर्क रहें। साइबर अपराध से संबंधित किसी भी सूचना के लिए तत्काल साइबर हेल्पलाइन या नजदीकी थाना से संपर्क करें।

पुलिस का कहना है कि कांड में आगे की जांच जारी है और शेष आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी शीघ्र की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments