HomeNationalवेब पत्रकारिता में सूचिता जरूरी, WJAI सही दिशा में अग्रसर: अश्विनी चौबे

वेब पत्रकारिता में सूचिता जरूरी, WJAI सही दिशा में अग्रसर: अश्विनी चौबे

डिजिटल पत्रकारों की राष्ट्रीय आवाज बना WJAI, दिल्ली में हुआ ऐतिहासिक समागम

राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल बोले – WJAI पहली आधिकारिक SRB के रूप में डिजिटल मीडिया को दे रहा मजबूत आधार

राष्ट्रीय महासचिव डॉ० अमित रंजन ने कहा WJAI ने वेब पत्रकारों को दिलाया मान्यता और सम्मान

नई दिल्ली 12 अक्टूबर 2025। डिजिटल पत्रकारिता को सशक्त दिशा देने और मीडिया के भविष्य को नया आयाम प्रदान के उद्देश्य से वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) द्वारा *“डिजिटल भारत समिट 2025”* का भव्य आयोजन राजधानी दिल्ली में किया गया।WJAI की दिल्ली प्रदेश इकाई द्वारा PRIME TIME के सहयोग से यह कार्यक्रम द्वारका सेक्टर 13 स्थित रेडिसन ब्लू होटल में संपन्न हुआ, जिसमें देशभर के डिजिटल पत्रकारों, रणनीतिकारों, मीडिया विशेषज्ञों और विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने पहुंचे पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर और भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा भाजपा के वरिष्ठ राजनेता अश्विनी चौबे मुख्य अतिथि रहे।

“पत्रकारिता में सूचिता अनिवार्य” – अश्विनी चौबे

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि डिजिटल मीडिया लोकतंत्र की नई आवाज़ है और इसमें पारदर्शिता एवं सूचिता सबसे बड़ा मूल मंत्र होना चाहिए। उन्होंने कहा कि WJAI ने देशभर के डिजिटल पत्रकारों को एक मज़बूत प्लेटफॉर्म दिया है। यह संगठन न सिर्फ अधिकारों की लड़ाई लड़ रहा है, बल्कि डिजिटल मीडिया के भविष्य को सुरक्षित कर रहा है।

डिजिटल पत्रकारिता को संगठनात्मक शक्ति देने में WJAI अग्रणी:* राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द कौशल

इस अवसर पर WJAI के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने कहा कि संगठन केवल डिजिटल पत्रकारों को मंच देने का काम नहीं कर रहा, बल्कि वह भारत में डिजिटल मीडिया के लिए एक मजबूत और जवाबदेह व्यवस्था खड़ी कर रहा है। उन्होंने बताया कि WJAI ही देश का पहला संगठन है जो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के Digital Media Ethics Code 2021 के तहत पहली SRB – Web Journalists Standard Authority (WJSA) के रूप में पंजीकृत हुआ है।

WJAI ने अपमान और तिरस्कार के दलदल से निकाल वेब पत्रकारों को दिलाई मान्यता और सम्मान*: राष्ट्रीय महासचिव डॉ० अमित रंजन

राष्ट्रीय महासचिव डॉ० अमित रंजन ने wjai की यात्रा पर की चर्चा करते हुए कहा कि संगठन ने‌‌ अपने जन्मना उद्देश्य वेब पत्रकारिता को मान्यता और सम्मान दिलाने में 2019 से लगातार संघर्ष जारी रखा जिसका प्रतिफल है आज अपनी एस आर बी WJSA of WJAI 100 से अधिक पोर्टल सदस्यों के साथ सूचना प्रसारण मंत्रालय से निबंधित देश की सबसे बड़ी स्वनियामक इकाई है। आज देशभर में सैकड़ों समाचार पोर्टल WJAI से जुड़े हुए हैं और पत्रकारों को कानूनी, नैतिक और पेशेवर मजबूती प्रदान की जा रही है।

WJAI लगातार अपने उद्देश्यों की प्रतिपूर्ति में आगे बढ़ रहा*-डॉ0 लीना मधूप मणि पिक्कू और पंकज प्रसून

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ0 लीना, राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी मधूप मणि पिक्कू और समिट के आयोजक सह दिल्ली एनसीआर प्रदेश अध्यक्ष पंकज प्रसून ने‌ भी मंच को संबोधित करते हुए WJAI के लक्ष्यों, कार्यों और उपलब्धियों की विशद चर्चा की।

सम्मान समारोह और विचार विमर्श

सम्मेलन के दौरान WJAI के पदाधिकारियों सहित विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों को पूर्व भारतीय कप्तान श्री सुनील गावस्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के हाथों सम्मानित भी किया गया।

डिजिटल पत्रकारिता के भविष्य पर गहन चर्चा*

WJAI ने इस समिट के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया कि आने वाला समय डिजिटल मीडिया का है, और पत्रकारों को संगठित कर उनके अधिकार, सम्मान और सुरक्षा सुनिश्चित करना ही संगठन का लक्ष्य है।

WJAI Digital Bharat Summit में राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द कौशल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ0 लीना, राष्ट्रीय महासचिव डॉ0 अमित रंजन, राष्ट्रीय सचिव मधूप मणि पिक्कू, चंदन कुमार, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मंजेश कुमार, राष्ट्रीय कार्यालय सचिव अकबर इमाम, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव विवेक कुमार यादव, अमित शाकेर, अमित सिंह, आयोजक सह दिल्ली एनसीआर प्रदेश अध्यक्ष पंकज प्रसून, कुणाल, अमित सिंह, गणपत आर्यन, संतोष सिंह, संतोष झा, सुभाष सिंह यादव आदि उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन समेत पत्रकारिता क्षेत्र के कई दिग्गज हस्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में WJAI के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल को पत्रकारिता एवं जनसरोकारिता, पत्रकारिता के लिए राष्ट्रीय महासचिव डॉ अमित रंजन, उपाध्यक्ष डॉ लीना, राष्ट्रीय सचिव मधुप मनी पिकु, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मंजेश कुमार, राष्ट्रीय कार्यालय सचिव अकबर इमाम, राष्ट्रीय सचिव चंदन कुमार, अमित शाखेर, निदेशक एवं गणित के जाने माने शिक्षक जी डी ज्ञानी, मीडिया संचार एवं मार्केटिंग के भास्कर झा, पीआर के हिमांशु गुप्ता, अमित सिंह, पत्रकारिता के कुणाल कुमार, सर्विस सेक्टर के राजीव कुमार, पत्रकारिता के संतोष कुमार, राजनीति एवं सामाजिक कार्य के गौतम राधेश्याम मोरारका, पत्रकारिता के सुमित शर्मा, मीडिया और विज्ञापन व्यापार के रौशन कुमार श्रीवास्तव, पत्रकारिता के इमरान खान, पत्रकारिता के लिए पंकज प्रसून, पत्रकारिता के लिए शैलेन्द्र झा, गणपत आर्यन, संतोष झा, विवेक यादव, रेखा करकोटी समेत अन्य लोगों को सम्मानित किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments