HomeRegionalBiharनीतीश कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई फैसले पर लग सकती है...

नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई फैसले पर लग सकती है मुहर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 20 जून को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। बैठक मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में सुबह 11 बजे से की जाएगी। आदर्श आचार संहिता हटने के बाद महज छह दिनों के अंदर यह दूसरी कैबिनेट बैठक है। बैठक में कई बड़े फैसले नीतीश कुमार ले सकते हैं। विशेष कर नौकरी और रोजगार को लेकर सरकार ने जो लक्ष्य निर्धारित किया है, उसपर चर्चा होस सकती है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट बैठक विधानसभा की मानसून सत्र बुलाए जाने को लेकर की जा रही है साथ ही कैबिनेट की बैठक में कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं। सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र जुलाई के तीसरे सप्ताह में हो सकती है।

बताते चलें कि सात निश्चय-2 के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का लक्ष्य रखा था जिसमें से करीब आधा लक्ष्य पूर्ण हो चुका है और आधे की तैयारी चल रही है जो अगले कुछ ही महीनो में पूर्ण हो जाएगी। इसके साथ ही नीतीश सरकार ने रोजगार देने का लक्ष्य करीब पूरा कर चुकी है बावजूद अभी 11 लाख लोगों को रोजगार देने की तैयारी की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments