HomeBiharChapraसड़क दुर्घटना में मृत पंचायत सचिव के आश्रित को अविलंब नौकरी-डीएम

सड़क दुर्घटना में मृत पंचायत सचिव के आश्रित को अविलंब नौकरी-डीएम

सारण डीएम अमन समीर ने विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर दिवंगत पंचायत सचिव अरविंद राय के आश्रित को त्वरित कार्रवाई व तत्काल नौकरी देने का दिया निर्देश दिया।

छपरा 11 सितम्बर 2024। सारण डीएम अमन समीर ने विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर दिवंगत पंचायत सचिव अरविंद राय के आश्रित को त्वरित कार्रवाई व तत्काल नौकरी देने का दिया निर्देश दिया।

ज़िला पंचायती राज विभाग को आदेश दिए गए कि आज ही की तारीख से दिवंगत पंचायत सचिव के आश्रित को सेवा में नियुक्त माना जाएगा, इसके लिए त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए।

ज्ञात हो कि पिछले हफ्ते अपने घर से ड्यूटी पर जाते वक्त पंचायत सचिव को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। इस मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए डीएम ने उनके आश्रित तो नौकरी देने की अनुशंसा की है।

डीएम ने विभिन्न विभागों के साथ अन्य मामलों की भी समीक्षा की। डीएम द्वारा अनुकंपा के आधार पर विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए कुल 8 लोगों की अनुशंसा की गई है।

डीएम द्वारा अनुकम्पा के आधार पर विभिन्न पदों के लिए जिन 8 लोगों की अनुशंसा की गई है उनमें गृहरक्षक- सोनू कुमार, मुन्ना कुमार यादव, राजा कुमार राय, नितेश कुमार तिवारी, रविशंकर कुमार गुप्ता, चपरासी- रम्भा देवीस, हायक – अमित कुमार, चौकीदार – राजू मांझी शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments