गढ़वा। झारखंड में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों ने जहाँ अपनी जान गंवा दी वहीं आधे दर्जन लोग गंभीर रुप से जख्मी हैं। यह हादसा झारखंड के गढ़वा-श्री बंशीधरनगर मुख्य सड़क पर पाल्हे गांव के शिव मंदिर के पास हुई भी जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार ये सभी लोग एक ही ऑटो में सवार होकर अपने गांव से श्री बंशीधरनगर रेलवे स्टेशन जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन से गुजरात के जामनगर जाने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान शिव मंदिर के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने ऑटो को सीधी टक्कर मार दी जिससे ऑटो पलटकर पुल के नीचे गिर गया।
घटना के बाद आसपास के लोगों ने जेसीबी मशीन के माध्यम से सभी घायलों को निकाला और गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचाया, चिकित्सक ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के दुद्धी थाना क्षेत्र के महुली गांव के केशनाथ के 45 वर्षीय पुत्र बिमलेश कुमार कनोजिया, गढ़वा के रमना थाना क्षेत्र के सीरियाटेंगर गांव के सुरेश भुइयां के 28 वर्षीय पुत्र अरुण भुइयां, रमाशंकर भुइयां के 25 वर्षीय पुत्र विकेश भुइयां, विनोद राम के 20 वर्षीय पुत्र अरविंद भुइयां और रामवृक्ष भुइयां के 50 वर्षीय पुत्र राजकुमार भुइयां शामिल हैं।