HomeCrimeचोरी की मोटरसाईकिल की खरीद बिक्री करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2...

चोरी की मोटरसाईकिल की खरीद बिक्री करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 मोटरसाईकिल एवं अन्य पूर्जो के साथ 06 अभियुक्त गिरफ्तार

बीती रात्रि सारण के गौरा थाना पुलिस टीम द्वारा अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से गौरा बाजार में वाहन चेंकिंग किया जा रहा था। इसी क्रम में मोटरसाईकिल सवार एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर पुछताछ किया गया। पुछताछ के क्रम में उसके द्वारा चोरी का मोटरसाईकिल होने तथा इस मोटरसाईकिल को किसी अन्य से 6000 रूपये में खरीदने की बात कही।

छपरा 10 जुलाई 2024। बीती रात्रि सारण के गौरा थाना पुलिस टीम द्वारा अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से गौरा बाजार में वाहन चेंकिंग किया जा रहा था। इसी क्रम में मोटरसाईकिल सवार एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर पुछताछ किया गया। पुछताछ के क्रम में उसके द्वारा चोरी का मोटरसाईकिल होने तथा इस मोटरसाईकिल को किसी अन्य से 6000 रूपये में खरीदने की बात कही।

अग्रेतर पुछताछ एवं उनके निशानदेही के आधार पर छापामारी में कुल 5 अन्य अभियुक्तों को चोरी किये गये 2 मोटरसाईकिल तथा अन्य पूर्जो के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़ाये अभियुक्तों द्वारा मोटरसाईकिल को चोरी कर उसके इंजन नं0, चेचिस नं0 एवं अन्य पूर्जो को बदलकर मोटरसाईकिल की खरीद बिक्री का धंधा किया जाता था।

गिरफ्तार अभियुक्तों में अरूण कुमार, पिता-रामबाबू राय, सा0-महतो मुशेहरी, थाना-मुफ्फसिल, जिला-सारण, मुकेश कुमार, पिता-प्रभु राय, सा0-तुजारपुर, थाना-खैरा, जिला-सारण, इरफान कुरैशी, पिता-इकबाल कुरैशी, सा0 जगदीशपुर, थाना मढ़ौरा, जिला-सारण, रमाशंकर कुमार उर्फ ब्यास, पिता-कमला सिंह, सा0 चन्चौरा, थाना-मुफ्फसिल, जिला-सारण, रिजवान अंसारी, पिता-सैयद अंसारी, सा0-जगदीशपुर, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण और मिथलेश कुमार, पिता मदन भगत, सा0-पटेरा, थाना मढ़ौरा, जिला-सारण।

इस संबध में गौरा थाना कांड संख्या-95/24, दिनांक-10.07.2024, धारा-317(2) /317(4)/317(5) बी0एन0एस0 2023 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

इस कार्रवाई को पु0अ0नि0 बाजीगर कुमार, थानाध्यक्ष, गौरा थाना, पु0अ0नि0 गुलाम मुर्तजा, गौरा थाना एवं थाना के अन्य कर्मियों द्वारा अंजाम दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments