HomeBiharChapraमछुआरा दिवस पर डीएम अमन समीर ने मछुआरों के बीच वितरित किया...

मछुआरा दिवस पर डीएम अमन समीर ने मछुआरों के बीच वितरित किया मछली विपणन किट

सीएचसी सारण कृषि प्रांगण में आज मछुआरा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी की विशेष उपस्थिति में 15 मछली विक्रेताओं को मछली विपणन योजना के तहत मछली विपणन किट वितरित किया गया।

छपरा 10 जुलाई 2024। सीएचसी सारण कृषि प्रांगण में आज मछुआरा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी की विशेष उपस्थिति में 15 मछली विक्रेताओं को मछली विपणन योजना के तहत मछली विपणन किट वितरित किया गया।

मछली विपणन किट में कुल 15 प्रकार के सामान शामिल हैं, जिनका इकाई लागत ग्रामीण विक्रेता को 19000/- रुपये और शहरी विक्रेता को 25000/- रुपये है। इस योजना पर 70% अनुदान है।
इस योजना का लाभ केवल अतिपिछड़ी जाति एवं अनुसूचित जाति/जनजाति को ही मिलेगा।
मछली विपणन किट प्राप्त लाभुक

–  भुखल कुमार, पिता-मथुरा सहनी,अतिपिछड़ी जाति, अमनौर

– दशरथ सहनी, पिता-छबीला सहनी, अतिपिछड़ी जाति, अमनौर

-श्रीमति सुमिता देवी, पति-कमीन्दर सहनी, अतिपिछड़ी जाति, अमनौर

– बिरेन्द्र बीन, पिता- दुलारचन्द बीन, अतिपिछड़ी जाति, रिविलगंज

– रवीन्द्र राम, पिता- मोसाफिर राम | अतिपिछड़ी जाति | रिविलगंज

– धर्मेन्द्र राम, पिता- मोसाफिर राम, अनुसूचित जाति  रिविलगंज

– अनिल कुमार राम, पिता- स्व० बिहारी राम, अनुसूचित जाति, रिविलगंज

– चन्द्रदीप राम, पिता- स्व० मुन्नी राम, अनुसूचित जाति, रिविलगंज

–  भगवान हरिजन, पिता- पंचानन्द राम, अनुसूचित जाति, रिविलगंज

–  चन्द्रमा राम, पिता- हीरा राम, अनुसूचित जाति, रिविलगंज

– हरिनाथ प्रसाद, पिता- लोरिक प्रसाद, अनुसूचित जाति  मांझी

– नन्हक बीन, पिता- जतन बीन, अतिपिछड़ी जाति, रिविलगंज

–  जुगुल बीन, पिता- रामजतन महतो अतिपिछड़ी जाति, रिविलगंज

–  कुन्दन बीन, पिता- लालमोहन बीन, अतिपिछड़ी जाति, रिविलगंज

-अशोक राम, पिता- रामायण राम, अनुसूचित जाति , रिविलगंज

कार्यक्रम में मछली पालन से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई। वन विभाग के फोरेस्टर, प्रतिक्षा सिंह ने प्रवासी पक्षियों का शिकार न करने और वन विभाग के योजनाओं से संबंधित जागरूकता एवं प्रचार प्रसार किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments