बाढ़ भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने साधु संतो यानी बाबाओं पर बड़ा बयान दिया है। विधायक ने कहा कि ऐसे बाबाओं को जेल भेजना चाहिए। बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ में कार्यकर्ताओं के बीच बैठे भाजपा विधायक ने कहा हम किसी का नाम नहीं लेंगे पर जो अंधविश्वास के सहारे लोगो को ठगने का काम कर रहे है सरकार को उनके उपर कड़ा एक्शन लेते हुए जेल भेजना चाहिए।
विधायक ज्ञानू ने कहा गरीब जनता इनके पीछे सब कुछ लुटा देती है, ई डी सीबीआई से जांच से इनकी जांच करवानी चाहिए। विधायक ज्ञानू अपने विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के बीच बैठे थे। उत्तर प्रदेश में हुई भगदड़ में 100 से अधिक श्रद्धालुओं की मौत के बाद कड़ी कार्यवाही की मांग किया है। रूपौली उपचुनाव में जेडीयू उम्मीदवार की हुई हार पर कहा की स्थानीय नेताओं की गुटबाजी से चुनाव का ऐसा परिणाम आया है।