दिल्ली से बड़ी खबर है जहां एयरपोर्ट पर छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 8 से 9 व्यक्ति घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। घटना में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर शुक्रवार की सुबह यह हादसा हुआ जहां बारिश की वजह से छत को सहारा देने वाला लोहा का पिलर खिंसक गया जिससे छत गिर गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद सीआईएसएफ, दिल्ली पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर राहत बचाव कार्य में जुट गई है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया गया है।
मामले में नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने सभी एयरलाइन से अपील की कि टर्मिनल 1 पर हादसे में पीड़ित लोगों की मदद करें। उन्होंने कहा कि सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। फ़िलहाल बचाव कार्य जारी है।