HomeRegionalDelhi NCRचार जून के नतीजे से पहले सीएम नीतीश ने प्रधानमंत्री से की...

चार जून के नतीजे से पहले सीएम नीतीश ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिवसीय दौरे पर बीते रविवार (02 जून) को दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। नीतीश कुमार सोमवार की सुबह प्रधानमंत्री आवास पहुंचे जहां वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। स दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद संजय झा भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात के दौरान मतगणना समेत आगे की रणनीति पर चर्चा हुई।

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली जाने के बाद बिहार के सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई थी। लोगों ने अटकलें लगानी शुरू कर दी क्योंकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हाल ही में एक बयान दिया था कि नीतीश कुमार का मन एनडीए में नहीं लग रहा है। ऐसे में रिजल्ट से पहले जैसे ही नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे तो सियासी गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।

वहीं सूत्रों से मिली खबर के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शाम में गृह मंत्री अमित शाह समेत एनडीए के अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को दो दिवसीय दौरा पर दिल्ली गए थे। हालांकि बताया जा रहा था कि सीएम नीतीश निजी कारणों से दिल्ली गए हैं। वे सोमवार की शाम वापस पटना लौट आएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments