पटना, 03 अगस्त 2025 – बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को पटेल भवन पहुंचकर गृह विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से राज्य में बारिश, नदियों के जलस्तर और धान की खेती की स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग और राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र का दौरा कर वहां की कार्यप्रणाली को बारीकी से समझा। विकास आयुक्त सह आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने उन्हें बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य के 222 प्रखंडों में 25 मिमी या उससे अधिक बारिश हुई है।
नदियों का जलस्तर बढ़ा, किसान खुश
अधिकारियों ने बताया कि अच्छी बारिश के कारण गंगा, कोसी और बूढ़ी गंडक जैसी प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ा है, लेकिन स्थिति अभी नियंत्रण में है। वहीं, इस बारिश से किसानों को काफी फायदा हुआ है। इस साल 3 अगस्त तक राज्य में 79.43% धान की रोपाई हो चुकी है, जो पिछले साल इसी अवधि में 67.38% थी। बारिश से भू-जलस्तर भी सुधरा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र एक बेहद उपयोगी केंद्र है, जो 24 घंटे काम कर रहा है और जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नदियों का जलस्तर बढ़ने को देखते हुए वे अलर्ट मोड पर रहें और एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) के अनुसार सभी जरूरी तैयारियां पूरी रखें।
इस निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव डॉ. चंद्रशेखर सिंह और पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।