छपरा 10 अगस्त 2025: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राज्य के 1.12 करोड़ सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों के खातों में जुलाई माह की पेंशन राशि सीधे डीबीटी (DBT) के माध्यम से भेजी। इसमें सारण जिले के 4,19,511 लाभार्थियों को भी बड़ी राहत मिली, जिनके खातों में 46.71 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई।
अब हर महीने की 10 तारीख को मिलेगी पेंशन
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अब से सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि हर महीने की 10 तारीख को नियमित रूप से लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा हो जाएगी। यह कदम पेंशनभोगियों को समय पर आर्थिक सहायता सुनिश्चित करेगा।
पटना में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी जिलों, प्रखंडों और यहां तक कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी किया गया, जहां बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद थे।
लाभार्थियों में खुशी की लहर
छपरा के समाहरणालय सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिलाधिकारी अमन समीर और लगभग 80 लाभार्थी भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री द्वारा बटन दबाते ही जैसे ही पेंशन की राशि उनके खातों में पहुंची, लाभार्थियों के मोबाइल पर मैसेज आने लगे।
पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति माह किए जाने पर लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।
सारण जिले में इन योजनाओं के तहत लाभार्थियों को मिला लाभ:
* बिहार निःशक्तता पेंशन योजना: 41,967 लाभार्थी
* इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना: 7,710 लाभार्थी
* इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना: 1,29,394 लाभार्थी
* इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना: 17,906 लाभार्थी
* लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना: 37,299 लाभार्थी
* मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना: 1,85,235 लाभार्थी