BPSC के द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण के परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। परीक्षा 19 जुलाई से 22 जुलाई तक चलेगी। बीपीएससी के द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार परीक्षा 19, 20 और 21 जुलाई को एक ही पाली में ली जाएगी जबकि 22 जुलाई को दो पाली में ली जाएगी। शिक्षक भर्ती परीक्षा कक्षा एक से कक्षा 12 तक के लिए करीब 87 हजार 774 पदों के लिए आयोजित की जा रही है जिसमें काफी संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे।
बीपीएससी के नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा 19 जुलाई के दिन 12 बजे से 02:20 बजे तक कक्षा 06 से 08 तक के लिए आयोजित की जाएगी जबकि 20 जुलाई को कक्षा एक से पांच के लिए, 21 जुलाई को कक्षा 9 से 10 के लिए और 22 जुलाई को कक्षा 11 और 12 के शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा की जानकारी बीपीएससी अपने आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। बता दें कि बीपीएससी ने पांच मार्च को तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की थी लेकिन पेपर लीक की वजह से रद्द कर दिया गया था।