बिहार में पुल गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। महज 10 दिनों के अंदर बिहार में पांच पुल धरासायी हो गया। ताजा मामला है मधुबनी से जहां एक अर्द्धनिर्मित पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। मधुबनी के मधेपुर प्रखंड अंतर्गत भेजा थाना क्षेत्र के ललवा रहिटोला में भुतही नदी पर करीब तीन करोड़ रूपये की लागत से बन रहे पुल का गाटर गिर गया। पुल की लंबाई करीब 75 मीटर है जिसमें से करीब 25 मीटर का एक बीम धरासायी हो गया।
पुल प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा निर्मित किया जा रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण पुल धरासाई हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल का निर्माण पिछले चार वर्षों से किया जा रहा है साथ ही इसमें कई अनियमितताएं भी बरती जा रही थी जिसका फल है कि पहली बरसात में ही पुल धारासायी हो गया।
लोगों ने बताया कि पुल इलाके के करीब हजारों लोगों के लिए एक उम्मीद थी कि आवागमन सुगम होगा लेकिन अब पुल का गाटर गिरने से लोगों की उम्मीदें भी पानी में बह गई। वहीं अधिकारी बता रहे हैं कि यह अफवाह फैलाया जा रहा है कि पुल गिर गया है। उन्होंने बताया कि 4 पिलर के पुल में दो पिलर के बीच बीम ढालने के लिए शटरिंग किया गया था। नदी में तेज बहाव के कारण शटरिंग बह गया जिससे बीम गिर गया। संवेदक को बीम दुबारा बनाने का निर्देश दिया गया है, संवेदक ने पानी कम होने पर बीम दुबारा बनाने की स्वीकृति दी है।