NewsFACT Bihar, 19 मई 2014।
बिहार से अपराध से जुड़ी एक सनसनीखेज ख़बर है जहाँ अररिया में एक अज्ञात युवक का गला रेता हुआ शव बरामद किया गया है। शव बरामदगी की सूचना पूरे क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फ़ैल गयी जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई। मामले की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गयी। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले ली।
मामला अररिया के त्रिशूलिया घाट के समीप का है जहां एक अज्ञात युवक का गला रेता हुआ शव बरामद किया गया है। बरामद शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया है। घटना की सूचना पर अररिया के एसपी अमित रंजन भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हुई है।
शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि चाकू से गोद कर युवक की हत्या की गई है। पुलिस मृतक का फोटो सोशल मीडिया के जरिए सर्कुलेट कर शिनाख्त और अनुसंधान में जुट गई है।