नई दिल्ली 22 जून 2024। नीट परीक्षा में पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकार ने एनटीए के डीजी सुबोध कुमार को उनके पद से हटा दिया है। एनटीए के डीजी की जिम्मेदारी रिटायर्ड आईएएस प्रदीप सिंह खरोला को दी गयी है। प्रदीप सिंह खरोला कर्नाटक कैडर के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं।
नीट और फिर नेट परीक्षा की गड़बड़ियां उजागर होने के बाद जहाँ पूरे देश में बवाल मचा हुआ है, सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं विपक्ष हमलावर है। नीट पेपर लीक कांड में 19 गिरफ्तारी हुई है तो यूजीसी नेट परीक्षा महज 24 घंटे के अंदर रद्द कर दी गयी बल्कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
बीती रात सरकार ने लोक परीक्षा अधिनियम 2024 लागू कर दिया तो वहीं अब केन्द्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एनटीए के डीजी को ही बदल दिया है।