पटना, 13 जुलाई 2024: बिहार की चर्चित स्वयं सेवी संस्था अभिलाषा ज्योति फाउंडेशन ने आज ‘हरियाली: जीवन में खुशहाली’ कार्यक्रम के तहत आईटीआई दीघा घाट, पटना के परिसर में पौधारोपण अभियान चलाया। इस कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों, आईटीआई के स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने मिलकर 30 से अधिक फलदार और छायादार पेड़ लगाए, जिनमें सागवान, महोगनी, आम, जामुन, कचनार, छतवन, बेल, कामिनी और ग्रीन सिमर शामिल हैं।
कार्यक्रम में आईटीआई दीघा घाट के प्राचार्य विकास चन्द्र ने भी शिरकत की और पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पेड़ हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। वे हमें शुद्ध हवा देते हैं, धरती को हरा-भरा बनाते हैं और जलवायु परिवर्तन से लड़ने में भी हमारी मदद करते हैं। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल करें।
अभिलाषा ज्योति फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव ने कहा कि यह संस्था पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है और “हरियाली: जीवन में खुशहाली” कार्यक्रम इसी दिशा में एक कदम है। उन्होंने कहा कि संस्था का लक्ष्य शहर को हरा-भरा बनाना है और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है।
संस्था के सचिव आनन्द बिहारी प्रसाद ने पौधों की देखभाल के महत्व पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाना ही पर्याप्त नहीं है, उनकी देखभाल करना भी हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने घरों, स्कूलों और कार्यालयों में पौधे लगाएं और उनकी नियमित रूप से देखभाल करें।
कार्यक्रम में डॉ. पूनम आनन्द और उपसचिव अमित कुमार सिंह भी उपस्थित थे।
इस पौधारोपण अभियान के माध्यम से अभिलाषा ज्योति फाउंडेशन ने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने और शहर को हरा-भरा बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की है।