छपरा 16 अगस्त 2024। बाईक में धक्का लगने के मामूली विवाद में कुछ युवकों ने ननिहाल आए युवक को चाकू मार कर जख्मी कर दिया जिसका इलाज फिल वक्त पीएमसीएच में चल रहा है। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार आज पूर्वाह्न 09ः30 बजे के करीब ऋषि कुमार नाम युवक, जो कुछ दिन पूर्व मेहिया स्थित अपने ननिहाल आया था, को शौच करके वापस आने के क्रम में मेहिंया महारानी स्थान के पास एक बाईक पर सवार रौनक कुमार, ग्राम-मेहिया एवं अन्य के बाइक में मामूली टक्कर होने पर उत्पन्न विवाद में रौनक और उसके साथियों द्वारा ऋषि कुमार को चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। वर्तमान में जख्मी ऋषि कुमार PMCH पटना में ईलाजरत है।
पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 02 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी/कार्रवाई की जा रही है। वर्तमान में विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।