छपरा 2 जुलाई 2024। सारण एसपी द्वारा दिए गए निर्देंश के आलोक में असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए माह-जून में विशेष अभियान चलाकर कुल 1134 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
जिसमें हत्या के कांड में-31, दहेज हत्या के कांड में-07, लूट में-04, डकैती में-06, आर्म्स अधि0 में-29, हत्या के प्रयास में-88, एन0डी0पी0एस0 में-02, अपहरण में-22, बलात्कार में-03, पॉक्सो मे-02, अनु0जाति/जनजाति में-34, पुलिस पर हमला के कांड में-12, आई0टी0 अधि0 में-11, खनन के कांड में-103, चोरी के कांड में-23, अन्य विशेष कांड में-52, मद्यनिषेध के कांड में-557, वारंट में-133 तथा अन्य कांडों में 15 अभियुक्त शामिल हैं।
पूरे माह इस विशेष अभियान में देशी शराब-6754 ली0, विदेशी शराब-13937 ली0, स्प्रीट शराब-130 ली0, गॉजा-100 ग्राम, स्मैक-5.25 ग्राम, आग्नेयास्त्र-18, जिंदा कारतूस-178, मोटर साईकिल-54, तीन पहिया/चारपहिया वाहन-18, भारी वाहन-179, मोबाईल-42, अपहृता-25, सोने का आभूषण लॉकेट-01, झूमका-03, नथुनी-02, अंगूठी-03, सिकड़ी-01, चॉदी का आभूषण पायल-04 जोड़ा, लॉकेट-01, अंगूठी-01, धारदार हथियार-01, बैट्री-01 डिटॉल-92 बॉक्स, डिस्प्रीन-28 पीस, स्पट.52 सिरप .75 पीस, नाइसिल-181 बॉक्स, फेविकॉल-148 बॉक्स, फेक फेविकॉल-1540 पिस, इन हेलर-22 बॉक्स, ए0टी0एम0 कार्ड-30, फाईटर-02, चाकू-01, कटर-01, नगद राशि-3,93,730 रूपया जप्त/बरामद किया गया। जिलें में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से 23,16,500 रू0 जुर्माना राशि वसूली गई। अवैध रूप से चल रहे देशी शराब की 131 भठ्ठीयो ध्वस्त कर लगभग 65,000 लीटर अर्धनिर्मित शराब पाश विनष्ट किया गया।