सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र स्थित छोटा मोहम्मदपुर गांव में क्रिकेट खेल के दौरान हुआ विवाद बुधवार को मारपीट में बदल गया। मांझी थाना पुलिस को मिली सूचना के बाद तत्काल कार्रवाई की गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस घटना में एक पक्ष के करीब आठ लोग और दूसरे पक्ष के दो से तीन लोग घायल हुए हैं।
घटना को गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण डॉ0 कुमार आशीष स्वयं मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाए तथा दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
घटना के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति को रोका जा सके। दोनों पक्षों द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद मांझी थाना में कांड संख्या 439/25 और 440/25 दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार, वर्तमान में पूरे क्षेत्र में शांति एवं सामान्य स्थिति बनी हुई है।
सारण पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे क्षेत्र में शांति बनाए रखें, किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और न ही फैलाएं। पुलिस ने कहा है कि पूरी कार्रवाई निष्पक्ष और कानूनी प्रक्रिया के तहत की जा रही है, इसलिए किसी विवाद में कानून को हाथ में लेने से बचें। सामाजिक सद्भाव बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।



