छपरा, 28 नवंबर 2025। सारण जिले में जारी विभिन्न सड़क एवं बाईपास परियोजनाओं की प्रगति की आज जिलाधिकारी अमन समीर ने विस्तृत समीक्षा की। बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सभी अपर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, पथ प्रमंडल सोनपुर/छपरा के कार्यपालक अभियंता तथा सभी संबंधित अंचलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।
समीक्षा के दौरान गड़खा बाईपास, परसा बाईपास, अमनौर बाईपास, रिविलगंज बाईपास तथा रिविलगंज–विषुनपुरा बाईपास की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गई। जिन मौजों में निर्माण कार्य बाधित है, वहां एक सप्ताह के भीतर आवश्यक कार्रवाई कर सड़क निर्माण कार्य शुरू कराने का स्पष्ट निर्देश डीएम द्वारा दिया गया।
इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाने का भी निर्देश दिया, ताकि परियोजनाओं के कार्य में गति लाई जा सके और निर्धारित समय सीमा में निर्माण पूरा हो सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क परियोजनाएं जिले के विकास की रीढ़ हैं और इनमें किसी भी तरह की देरी स्वीकार्य नहीं होगी। अधिकारी समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि जनता को शीघ्र सुविधा मिल सके।



