पटना/छपरा, 28 नवंबर — मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत आज बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की 10 लाख महिलाओं के बैंक खातों में स्वरोजगार के लिए 10-10 हजार रुपये की प्रथम किश्त की राशि अंतरित की। यह कार्यक्रम प्रदेशभर में आयोजित लाइव बेबकास्टिंग के माध्यम से हजारों लाभार्थी महिलाओं तक सीधा प्रसारित हुआ।
इस महत्वपूर्ण पहल में सारण जिले की 17,608 महिलाएं भी पहली किस्त की लाभार्थी बनीं, जबकि अब तक सारण जिले की कुल 5,11,229 महिलाएं इस योजना का लाभ प्राप्त कर चुकी हैं।
जिला मुख्यालय, प्रखंड कार्यालयों तथा समाहरणालय सभागार, छपरा में भी जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में जीविका दीदियों ने उत्साहपूर्ण भागीदारी की। कार्यक्रम में छपरा की विधायक श्रीमती छोटी कुमारी, जिलाधिकारी श्री अमन समीर, उपविकास आयुक्त श्री यतेंद्र कुमार पाल सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि यह योजना 26 सितंबर को माननीय प्रधानमंत्री के कर कमलों से, मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में प्रारंभ हुई थी। योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाकर उन्हें स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाना है।
यह कदम बिहार में महिला सशक्तिकरण और आर्थिक समृद्धि की दिशा में सरकार के लगातार प्रयासों का एक और सशक्त उदाहरण है।



