पटना: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद अब विधायकों और मंत्रियों को बंगला आवंटित करने और पूर्व माननीयों से बंग वापस लिए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मंगलवार को भवन निर्माण विभाग ने एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड का आवास खाली कर 39 हार्डिंग रोड में शिफ्ट होने का नोटिस जारी किया है तो दूसरी तरफ अब उनके बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव को भी सरकारी आवास खाली करने का नोटिस दिया गया है।
दरअसल मंगलवार को भवन निर्माण विभाग ने 13 नवनिर्वाचित मंत्रियों को बंगला आवंटित किया है जिसके अनुसार अब तेज प्रताप के सरकारी आवास 26 M स्ट्रैंड रोड में नए मंत्री लखींद्र पासवान रहेगें। बता दें कि मंगलवार को भवन निर्माण विभाग ने 13 मंत्रियों दिलीप जायसवाल, सुरेन्द्र मेहता, श्रेयसी सिंह, संजय सिंह टाइगर, अरुण शंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव, श्रीनारायण प्रसाद, रमा निषाद, लखींद्र कुमार रौशन, डॉ प्रमोद कुमार, संजय कुमार। संजय कुमार सिंह, दीपक प्रकाश को सरकारी आवास आवंटित किया है।
बता दें कि भवन निर्माण विभाग ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी को भी नोटिस जारी किया है कि अब विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष के लिए 39 हार्डिंग रोड का आवास आवंटित किया गया है। भवन निर्माण विभाग के नोटिस के अनुसार अब राबड़ी देवी को अपना सरकारी बंगला 10 सर्कुलर रोड खाली कर 39 हार्डिंग रोड में शिफ्ट होना पड़ेगा।



