पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर नीतीश कुमार को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने मंत्रिपरिषद के नए सदस्यों को भी शुभकामनाएँ देते हुए राज्य की नई सरकार से जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की अपेक्षा जताई।
तेजस्वी यादव ने अपने X हैंडल से बधाई देते हुए लिखा है कि उन्हें उम्मीद है कि नई सरकार जिम्मेदारीपूर्वक अपने वादों और घोषणाओं को पूरा करेगी और बिहारवासियों के जीवन में सकारात्मक तथा गुणात्मक बदलाव लाएगी।
तेजस्वी की यह प्रतिक्रिया बिहार की नई सरकार के गठन के बीच राजनीतिक माहौल को और दिलचस्प बनाती है, जहाँ विभिन्न दलों की निगाहें अब सरकार के कामकाज और विकास एजेंडा पर टिकी हुई हैं।



