HomeCrimeसारण में देर रात चला पुलिस का विशेष चेकिंग अभियान, एसएसपी डॉ....

सारण में देर रात चला पुलिस का विशेष चेकिंग अभियान, एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने स्वयं किया नेतृत्व 

छपरा। आमजन की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सारण पुलिस द्वारा देर रात्रि विशेष चेकिंग अभियान संचालित किया गया। यह अभियान वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण डॉ. कुमार आशीष के नेतृत्व में पूरे जिले में चलाया गया।

अभियान के दौरान एसएसपी डॉ. कुमार आशीष स्वयं छपरा जंक्शन पहुंचे और वहां संदिग्ध व्यक्तियों एवं वस्तुओं की भौतिक रूप से जांच की। साथ ही, नगर थाना एवं भगवानबाजार थाना क्षेत्र के शहरी इलाकों में वाहनों की सघन चेकिंग की गई।

एसएसपी ने मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया कि आम जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर सतर्क निगरानी रखी जाए और आवश्यक कार्रवाई में किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए।

सारण पुलिस का यह अभियान देर रात तक जारी रहा, जिससे शहरवासियों में सुरक्षा की भावना और भरोसा मजबूत हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments