HomeSportsCricketभारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, जमाया विश्वकप पर कब्जा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, जमाया विश्वकप पर कब्जा

मुंबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाते हुए महिला क्रिकेट वन डे विश्वकप पर कब्जा जमा लिया। 52 वर्षों से विश्वकप जीतने का इंतजार भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को 52 रनों से शिकस्त दे कर खत्म किया और ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। भारत इससे पहले मात्र 2005 और 2017 में फाइनल में पहुंच पाई थी लेकिन उसे निराशा हाथ लगी थी। भारतीय बेटियों ने पहली बार विश्वकप जीत कर इतिहास रच दिया है। भारत की टीम ने 7 बार के चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हरा कर फाइनल में जगह बनाई थी और फाइनल में पहली बार पहुंची दक्षिण अफ्रीका की टीम को हरा कर अब कप पर कब्जा कर लिया।

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय जिसके बाद भारतीय टीम ने 299 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम महज 45.3 ओवर में 246 रन पर ढेर हो गई। ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने सबसे अधिक 9.3 ओवर में मात्र 39 रन देकर 5 विकेट चटकाए जबकि शेफाली वर्मा ने दो और श्रीचरणी ने एक विकेट लिए वहीं दक्षिण अफ्रीका की दो बल्लेबाज रन आउट हो गई। वहीं बल्लेबाजी करते हुए शेफाली वर्मा ने 78 गेंद कर 87 रन और दीप्ति शर्मा ने 58 गेंद में 58 रन की पारी खेली।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments