पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में महज 5 दिन शेष हैं और इस समय में चुनाव प्रचार की अहमियत काफी अधिक है लेकिन साइक्लोन मोंथा का असर पड़ रहा है। शुक्रवार को मोंथा की वजह से कई नेताओं का चुनाव आर्चर रद्द करना पड़ा जबकि कई नेताओं ने फोन से जनसभा को संबोधित किया। शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, चिराग पासवान, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत कई नेताओं का जनसभा टल गया। हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश खराब मौसम को देखते हुए हेलिकॉप्टर छोड़ सड़क मार्ग से ही चुनाव प्रचार के लिए निकल गए।
सीएम नीतीश समस्तीपुर के मोरवा, उजियारपुर, विभूतिपुर, रोसड़ा, वारिसनगर और दरभंगा जिला के बेनीपुर, कुशेश्वरस्थान, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, मधुबनी जिला के लौकहा, फुलपरास पहुंचे और रोड शो किया। इस दौरान उनके साथ जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी मौजूद रहे। रोड शो के दौरान सीएम नीतीश विभिन्न जगहों पर रुक रुक कर स्थानीय लोगों से मुलाकात और बातचीत भी करते रहे।
विपक्ष को दिया करारा जवाब
एक तरफ विपक्ष लगातार सीएम नीतीश के खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर हमला करता दिखाई देता है तो दूसरी तरफ सीएम नीतीश खराब मौसम के बावजूद सड़क मार्ग से इतनी लंबी यात्रा और रोड शो के जरिए विपक्ष को भी करारा जवाब दिया है।



