पटना: बिहार चुनाव के बीच महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर फंसे पेंच को सुलझाने के लिए बुधवार को कांग्रेस के चुनाव पर्यवेक्षक एवं राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पटना पहुंचे हैं। पटना आगमन के साथ ही उन्होंने राबड़ी आवास में लालू – तेजस्वी से मुलाकात की और आज महागठबंधन में सबकुछ क्लियर कर लेने का दावा किया। अशोक गहलोत ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा था कि इतने बड़े गठबंधन में 5- 6 सीटों पर फ्रेंडली फाइट आम बात है वहीं उन्होंने सीट शेयरिंग में फंसे पेंच को सुलझाने की जानकारी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सबके सामने रखने की बात कही थी।
हालांकि इसके बाद तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से मुलाकात की जानकारी दी और कहा था कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक है और जो थोड़ी बहुत दिक्कतें थी अब सुलझा ली गई है। बता दें कि बिहार में 12 सीटों पर महागठबंधन के दो दो दलों ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं जिसके बाद मतदाताओं में तो कंफ्यूजन है ही राजनीतिक महकमे में भी महागठबंधन में ऑल इज नोट वेल की बात कही जा रही है।