छपरा, 7 अक्टूबर। सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष के निर्देशन में जिलेभर में अपराधियों की धर-पकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सारण पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुफस्सिल थाना पुलिस ने जिले के टॉप-10 वांछित अपराधियों में शामिल कुख्यात सिद्धार्थ पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार अपराधी सिद्धार्थ पाण्डेय, पिता स्वर्गीय भगवान पाण्डेय, निवासी प्रभूनाथ नगर, थाना मुफस्सिल, जिला सारण, लंबे समय से लूट एवं डकैती जैसे गंभीर मामलों में वांछित चल रहा था। यह अपराधकर्मी मुफस्सिल थाना कांड संख्या-82/24, दिनांक 15 फरवरी 2024, धारा 392 भारतीय दंड संहिता के तहत दर्ज लूटकांड में फरार था।
गिरफ्तार अपराधी का आपराधिक इतिहास:
- मुफस्सिल थाना कांड सं. 111/22, दिनांक 09.02.22, धारा 392 भा.दं.सं.
- मुफस्सिल थाना कांड सं. 830/22, दिनांक 16.11.22, धारा 394 भा.दं.सं.
- मुफस्सिल थाना कांड सं. 841/22, दिनांक 20.11.22, धारा 341/323/325/379/384/34 भा.दं.सं.
- रेल थाना कांड सं. 82/23, दिनांक 03.04.23, धारा 395/397 भा.दं.सं.
- मुफस्सिल थाना कांड सं. 82/24, दिनांक 15.02.24, धारा 392 भा.दं.सं.
सिद्धार्थ पाण्डेय पर जिले में लूट, डकैती और अन्य गंभीर आपराधिक घटनाओं में शामिल होने के आरोप हैं।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
- थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना
- थाना के अन्य पुलिसकर्मी
- जिला आसूचना इकाई टीम, सारण
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिले में अपराध पर नियंत्रण और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा।
सारण पुलिस ने दोहराया संकल्प — “कानून से ऊपर कोई नहीं, अपराध पर होगी सख्त कार्रवाई।”