पटना: बुधवार को राजधानी पटना के सदाकत आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक की गई। CWC की बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय महासचिव के सी वेणुगोपाल, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत देश भर के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। CWC की बैठक में नेताओं ने भाजपा की केंद्र सरकार और बिहार की NDA सरकार पर जम कर हमला किया।
बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की विदेश नीति को विफल बताया और कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अचानक सीज़फायर की वजह से दुनिया का कोई देश हमारे साथ खड़ा नहीं हुआ। पीएम मोदी जिस ट्रंप को मित्र कहते हैं उसने अब तक 37 बार सीज़फायर करवाने की बात कह कर न सिर्फ पीएम मोदी बल्कि पूरे देश का अपमान किया लेकिन मोदी चुप हैं।
मोदी के मित्र ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाया जिसे पूरा देश भुगत रहा है और अब ट्रंप ने H1B वीजा की फीस में बढ़ोतरी कर दी है जिसके बाद हजारों प्रवासी भारतीय को स्वदेश लौटना पड़ेगा और देश में बेरोजगारी चरम पर होगी। उन्होंने बिहार में कराए गए SIR को लेकर भी जम कर हमला किया और कहा कि मोदी सरकार देश की सभी संवैधानिक संस्थाओं का यूज कर रही है। आज निष्पक्ष संस्था चुनाव आयोग भी भाजपा का मुखौटा बन कर काम कर रहा है।
बिहार में लाखों लोगों को वोट डालने के उस अधिकार से वंचित कर दिया गया है जिस अधिकार को इसी सदाकत आश्रम में महात्मा गांधी, पंडित नेहरू, डॉ आंबेडकर ने भारत के हर नागरिक को ‘एक व्यक्ति एक वोट’ के तहत दिया था। भाजपा इस तरह की वोट चोरी पूरे देश में करना चाह रही है लेकिन हमलोगों की जिम्मेवारी है कि हम संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करें। उन्होंने कहा कि कि आज हम लोकतंत्र की जननी बिहार की धरती से संकल्प लेते हैं कि भाजपा की वोट चोरी को न सिर्फ रोकेंगे बल्कि इस तानाशाही सरकार को उखाड़ भी फेंकेंगे।
SIR के विरोध में राहुल गांधी की बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान लाखों की संख्या में युवा जुड़े और जागरूक हुए कि भाजपा क्या कर रही है। वहीं CWC के दौरान राहुल गांधी ने भी बहुत जल्द हाइड्रोजन बम फोड़ने की बात दोहराई और कहा कि इस बार बिहार में हर हाल में इंडिया गठबंधन की सरकार बनानी है।