HomeRegionalBiharबिहार को चला रहे हैं दो गुजराती, तेजस्वी के सभा के दौरान...

बिहार को चला रहे हैं दो गुजराती, तेजस्वी के सभा के दौरान उनके ही विधायक का हुआ विरोध

जहानाबाद: वोटर अधिकार यात्रा के बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज से बिहार अधिकार यात्रा की शुरुआत की है। तेजस्वी ने अपनी यात्रा की शुरुआत जहानाबाद से शुरू की। इस दौरान जहानाबाद के गांधी मैदान में आयोजित जनसभा में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत NDA पर जम कर हमले किए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया है और अब बिहार को नीतीश कुमार नहीं बल्कि दो गुजराती चला रहे हैं। यह वही नीतीश कुमार हैं जिन्होंने कभी मोदी जी की थाली छीन ली थी और अब स्थिति ऐसी है कि उन्हें पैर छूना पड़ रहा है।

तेजस्वी ने बिहार में जंगलराज और भ्रष्टाचार होने का भी आरोप सरकार पर लगाया और कहा कि इस सरकार को न तो अपराध की चिंता है, न भ्रष्टाचार की। हम मात्र 17 महीने उप मुख्यमंत्री रहे तो 5 लाख युवाओं को नौकरी दी, अगर आप मुझे 5 वर्ष नहीं बल्कि मात्र 20 महीने का वक्त दीजिए राज्य में कोई भी पढ़ा लिखा युवा बेरोजगार नहीं रहेगा। हम बिहार का विकास करेंगे और राज्य से पलायन खत्म कर देंगे।

जहानाबाद में एक तरफ तेजसी NDA की सरकार पर हमला कर रहे थे तो दूसरी तरफ कुछ लोग राजद विधायक का विरोध कर रहे थे। लोग हाथों में बैनर पोस्टर लेकर पहुंचे थे जिसमें लिखा था कि अल्पसंख्यकों की एक ही मांग है, सुदय यादव हटाओ जहानाबाद बचाओ। स्थानीय राजद विधायक सुदय यादव का विरोध कर रहे लोगो ने कहा तेजस्वी यादव चाहे जिसे भी जहानाबाद से टिकट दें हम साथ हैं और वोट देंगे लेकिन अगर सुदय यादव को टिकट दिया तो फिर हम साथ नहीं हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments