HomeReligion / Beleavesइस नवरात्रि दो दिन होगी चतुर्थी पूजा, 22 से शुरू हो रहे...

इस नवरात्रि दो दिन होगी चतुर्थी पूजा, 22 से शुरू हो रहे नवरात्र में…

पटना: पूरे देशभर में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर चल रही है। इस वर्ष शारदीय नवरात्र 22 सितंबर से शुरू हो रहा है। इस वर्ष नवरात्रि 9 दिन की जगह 10 दिनों की होगी। इसका वजह है कि इस वर्ष चतुर्थी तिथि दो दिनों तक रहेगी इस कारण से भक्त मां दुर्गा की पूजा एक दिन अधिक कर पाएंगे। पंचांग की मानें तो 25 और 26 सितंबर को चतुर्थी तिथि रहेगी।

1 अक्टूबर को नवरात्रि होगा जबकि दशहरा पूरे देश में 2 अक्टूबर को मनाया जाएगा। कहा जा रहा है कि यह अद्भुत संयोग 9 वर्षों बाद हो रहा है जब नवरात्रि 9 दिनों की जगह 10 दिनों का होगा। इससे पहले वर्ष 2016 में नवरात्रि 10 दिनों का मनाया गया था। पंचांगों के अनुसार इस वर्ष माता दुर्गा हाथी पर सवार हो कर आएंगी। माता का हाथी पर सवार हो कर आना सुख समृद्धि और धन धान्य के उन्नति को दर्शाता है।

नवरात्रि की खास तिथियां

  • 22 सितंबर – नवरात्रि की शुरुआत। इसी दिन नवरात्र शुरू होगी और इस दिन से माता दुर्गा की पूजा अर्चना शुरू की जाएगी।
  • 25 सितंबर – इस दिन चतुर्थी तिथि है।
  • 30 सितंबर – 30 सितंबर को दुर्गा अष्टमी है जिसे महाष्टमी भी कहा जाता है। नवरात्र में इस दिन का खास महत्व होता है।
  • 1 अक्टूबर – 1 अक्टूबर को नवमी तिथि है जिस दिन नवरात्र का समापन होगा।
  • 2 अक्टूबर – 1 अक्टूबर को नवरात्र के बाद 2 अक्टूबर को दशमी तिथि है जिस दिन देश भर में विजयादशमी मनाया जाएगा। इस दिन से नए और शुभ कार्यों की शुरुआत की जाती है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments