HomeRegionalBiharराहुल - तेजस्वी के विरुद्ध पटना में आज होगी सुनवाई, ये है...

राहुल – तेजस्वी के विरुद्ध पटना में आज होगी सुनवाई, ये है मामला…

पटना: दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के विरुद्ध अपमानजनक शब्दों के प्रयोग का मामला अब कोर्ट तक पहुंच गया है m बुधवार को इस मामले में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विरुद्ध आज पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में सुनवाई होगी।

इस मामले में राहुल तेजस्वी के साथ ही पूर्व मंत्री मुकेश सहनी और मोहम्मद रिजवी के विरुद्ध भी सुनवाई होगी। वहीं बक्सर में भी इसी मामले में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और मुकेश साहनी को आरोपित बनाते हुए परिवाद दायर किया गया है, जिस पर सुनवाई 9 अक्टूबर को होगी। परिवाद पत्र में राहुल गांधी, तेजस्वी प्रसाद यादव, मुकेश सहनी और मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा को नामजद आरोपित किया गया है।

परिवाद पत्र में व्यक्तित्व को मानहानि एवं विद्वेष फैलाने वाला बताया गया है। एक अखबार के अनुसार परिवाद पत्र पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अवधेश कुमार पांडे ने दायर किया है। उधर बक्सर में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के सदस्य राजू कुमार एवं बसंत कुमार ने सिविल कोर्ट में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में अलग-अलग राहुल गांधी, तेजस्वी यादव एवं मुकेश साहनी को आरोपित बनाते हुए परिवाद दायर किया है। इसमें सुनवाई के लिए नौ अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments