छपरा, 1 सितंबर 2025 – सारण पुलिस ने चेन छिनतई और लूट की घटनाओं को रोकने के लिए एक बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम (SIT) ने गुप्त सूचना के आधार पर मढ़ौरा थाना क्षेत्र से 7 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को 30 अगस्त 2025 को खबर मिली थी कि कुछ अपराधी मढ़ौरा के मुबारकपुर गांव में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, मढ़ौरा थाना पुलिस और एसआईटी की टीम ने मौके पर छापेमारी कर इन सभी 7 अपराधियों को धर दबोचा।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से 2 कट्टे, 4 जिंदा कारतूस, 5 चाकू, 6.65 ग्राम स्मैक और एक सोने की चेन बरामद की गई है।
पूछताछ में कई वारदातों का खुलासा
पुलिस की पूछताछ में इन अपराधियों ने सारण जिले के विभिन्न थानों में दर्ज कई चेन छिनतई की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। अपराधी सागर कुमार के बयान के आधार पर, पुलिस ने मढ़ौरा थाना कांड संख्या 602/25 में छीनी गई एक सोने की चेन को बरामद कर लिया है। पुलिस अन्य वारदातों में चोरी हुए सामानों को भी बरामद करने का प्रयास कर रही है। इस मामले में मढ़ौरा थाने में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:
* सागर कुमार (मुजफ्फरपुर)
* संतोष तिवारी (वैशाली)
* आशिफ कुमार उर्फ सावन (वैशाली)
* अंकित कुमार (वैशाली)
* रितिक तिवारी उर्फ विकास तिवारी (बेगूसराय)
* छोटु मिश्रा (पटना)
* विकास कुमार तिवारी (मधुबनी)
इनमें से कई अपराधियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। अंकित कुमार के खिलाफ जमुई और नालंदा में, छोटु मिश्रा के खिलाफ बनियापुर, बम्हपुरा, डुमरा और नवगछिया में, वहीं संतोष तिवारी के खिलाफ छपरा और मुजफ्फरपुर में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।
इस पूरी कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा थानाध्यक्ष और डीआईयू प्रभारी धनंजय कुमार राय समेत पूरी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस फरार चल रहे अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।