रोहतास: रोहतास के कोचस थाना क्षेत्र में एक शिक्षक के अपहरण मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अपहरण के आरोपी दो बदमाशों को गोली मारी है जबकि कुल 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से दो देशी कट्टा और 15 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। शिक्षक की अपहरण की सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन करते हुए जब छापेमारी में सासाराम नगर थाना क्षेत्र के बढ़ेया बाग पहुंची तो अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो अपराधियों को गोली लगी है।
पुलिस ने दोनों के पैर में गोली मारी है वहीं दो अन्य अपराधी भी चोटिल हुए हैं। घायल अपराधियों की पुलिस अभिरक्षा में इलाज कराई का रही है। मौके पर डीआईजी सत्य प्रकाश, पुलिस अधीक्षक रोशन कुमार, डीएसपी वन दिलीप कुमार, डीएसपी टू कुमार वैभव सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच कर गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में जुट गए।
पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल अपराधी की पहचान कैमूर जिले के बिलोरी गांव निवासी प्रभात कुमार उर्फ सोनू गुप्ता तथा कैमूर जिले के हीं मुजान गांव निवासी सुरेश राम के रूप में की गई। बता दें कि शुक्रवार की शाम परसथुआ थाना क्षेत्र के रूपी बांध गांव निवासी शिक्षक दिलीप कुमार अपनी बाइक से शुक्रवार की शाम कपासिया मध्य विद्यालय से अपने गांव लौट रहे थे, तभी कुछ अपराधियों ने उनका अपहरण कर लिया। वहीं देर रात अपराधियों द्वारा शिक्षक के मोबाइल से हीं घर पर फोन कर फिरौती की मांग की गई थी। मामले में शिक्षक के चचेरे भाई गिरीश कुमार ने थाने को एक लिखित आवेदन देकर शिक्षक दिलीप कुमार के अपहरण की शिकायत की थी।
उन्होंने लिखित आवेदन में 5 लाख रुपए फिरौती की बात कही है। जिसके आलोक में पुलिस ने जांच के दौरान शनिवार को बलथरी के समीप शिक्षक की बाइक को लावारिस हाल में बरामद किया। वहीं अपहरण के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया। तकनीकी जांच में शिक्षक के सासाराम के तकिया बाजार स्थित एक अर्ध निर्मित मकान में अपहरण कर रखे जाने की सूचना प्राप्त हुई। एसडीपीओ टू कुमार वैभव के नेतृत्व में उक्त स्थल पर छापेमारी हुई और तभी अपराधियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। हालांकि पुलिस की जवाबी फायरिंग में प्रभात उर्फ सोनू गुप्ता तथा सुरेश राम के पैर में गोली लग गई तथा अन्य अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।