छपरा 20 अगस्त 2025। सारण के प्रमंडलीय आयुक्त राजीव रौशन ने, जो मतदाता सूची के प्रेक्षक भी हैं जनप्रतिनिधियों और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर फीडबैक और सुझाव लेना था।
बैठक के दौरान सभी उपस्थित लोगों से उनके विचार और सुझाव लिए गए। कुछ प्रतिनिधियों ने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए, जिन पर भारत निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।
पुनरीक्षण कार्यक्रम की स्थिति
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अभियान की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 1 अगस्त, 2025 को जारी की गई प्रारूप मतदाता सूची में कुल 28,60,885 मतदाता शामिल हैं। इनमें से लगभग 80% मतदाताओं के दस्तावेज़ अपलोड किए जा चुके हैं, और बाकी 20% के लिए कार्रवाई जारी है।
प्रारूप सूची के प्रकाशन के बाद से अब तक:
* नाम जोड़ने के लिए: 5,408 फॉर्म-6 प्राप्त हुए हैं।
* नाम हटाने के लिए: 2,494 फॉर्म-7 प्राप्त हुए हैं।
* संशोधन के लिए: 5,204 फॉर्म-8 प्राप्त हुए हैं।
दावा और आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि 1 सितंबर, 2025 है।
बीएलए की सक्रियता पर ज़ोर
आयुक्त ने सभी जनप्रतिनिधियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपने बूथ लेवल एजेंटों (बीएलए) के माध्यम से भी दावा और आपत्ति के आवेदन जमा कराने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि अब तक बीएलए के माध्यम से कोई भी फॉर्म प्राप्त नहीं हुआ है, और सभी दलों से इस प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग देने की अपील की गई।
इसके अलावा, आयुक्त ने नए मतदान केंद्रों (3,510) की संख्या के अनुरूप बीएलए नियुक्त करने का भी अनुरोध किया।
बैठक में तरैया, छपरा, गरखा और सोनपुर के विधायक, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, जिलाधिकारी अमन समीर, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार राय, और अन्य निर्वाचन अधिकारी मौजूद रहे।